Breaking News

देवरी पंचायत में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा, तालाब की गंदगी साफ करने मजबूर ग्रामीण


रायसेन/देवरी:- 09 अगस्त 2021 (राजेश रघुवंशी)- सरकारें ग्राम विकास का सपना चाहे जितना संजो लें, लेकिन जब तक पंचायत स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होता, तब तक विकास की बात बेमानी है।
प्रदेश सरकार एक ओर जहां गांव के विकास के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतें शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में लगी हुई है।
रायसेन जिले की देवरी पंचायत में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार साफ देखा जा सकता है,
पंचायत के वाशिन्दे स्वच्छ भारत के सपने देख रहे हैं, लेकिन विकास कहीं नजर नहीं आ रहा।
शासन द्वारा ग्राम विकास के नाम पर करोड़ों रुपये ग्रामपंचायतों को दिए जाते है, लेकिन भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा के चलते विकास गांव से कोसो दूर नजर आता है।
देवरी पंचायत में बने तालाब में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा साफ देखी जा सकती है, तालाब को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि देवरी पंचायत स्वच्छता के प्रति कितनी निष्ठावान है।
तालाब में चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तालाब में मछुआ समुदाय के लोग मछली पालन के साथ साथ सिंघाड़े की खेती भी करते है, लेकिन तालाब में फैली गंदगी से इसमें व्यवसाय करना काफी मुश्किल हो रहा है।
तालाब में फैली गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने अब खुद ही तालाब साफ करने का बीड़ा उठाया है, ग्रामीण कहते हैं कि कई बार पंचायत को समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल को भी आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया, लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी, हताश होकर ग्रामीणों को खुद ही तालाब की सफाई का निर्णय लेना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं