Breaking News

बैंक से खाताधारकों की जमा पूंजी गायब, गोटेगांव के यूनियन बैंक का मामला


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 09 अगस्त 2021 (आशीष दुबे)- एक समय था जब लो अपनी जमा पूंजी साहूकारों के पास रखा करते थे, लेकिन धीरे धीरे समय बदला और बैंकिंग युग का पदार्पण हुआ, कुछ ही समय में बैंकों ने अपनी साख जमा ली और लोग बैंको पर विश्वास करने लगे।
लोग अपनी जमा पूंजी को बैंकों में सुरक्षित समझने लगे, लेकिन अब बैंकों की विश्वसनीयता भी खतरे में नजर आने लगी है, लोगों की जमा पूंजी अब बैंकों में सुरक्षित नहीं है।
ताजा मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव का सामने आया है, जहां एक बैंक से एक दो नहीं दर्जनों लोगों की जमा पूंजी एकाएक गायब हो गई।
गोटेगांव के यूनियन बैंक में जमा लोगों की जीवन भर की कमाई रातों रात बैंक खातों से गायब होने से सम्पूर्ण क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के 9 खाताधारकों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें लगभग 40 लाख रुपये के हेरफेर की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासन जांच की बात कर रहा है, यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो बैंक कर्मियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
खाताधारकों के खातों से पैसा निकल जाना कोई छोटी घटना नहीं है, इतनी बड़ी घटना को बगैर अधिकारियों की मिलीभगत के अंजाम नहीं दिया जा सकता।
अब देखना होगा कि प्रशासन पूरे मामले में क्या कार्यवाही करता है, और लोगों की जमा पूंजी कब तक उनके खातों में वापस आती है।

कोई टिप्पणी नहीं