गौंडवाना गणतंत्र पार्टी ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकली विशाल रैली
नरसिंहपुर/मुंगवानी:- 10 अगस्त 2021 (आशीष दुबे)- विश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने निकाली विशाल रैली।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विश्व आदिवासी दिवस वाहन रैली निकालकर धूमधाम से मनाया।
मुख्य कार्यक्रम नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी के ग्राम पाठा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, बच्चों द्वारा दी गयी मनमोहक प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया।
कार्यक्रम से पूर्व खेरी नाका से विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसका समापन मुंगवानी में हुआ, रैली में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारीयों की घोषणा की गई, कार्यक्रम में गोंडवाना पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झारिया के अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, पदाधिकारियों द्वारा जिला मीडिया प्रभारी के पद पर आकाश तिवारी को नियुक्त किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गौंड समाज के पारंपरिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में गौंडवाना समाज के लोगों की भारी भीड़ रही।
कोई टिप्पणी नहीं