Breaking News

रायसेन के देवरी में भारी बारिश से गिरा महिला का मकान, पंचायत ने नहीं ली सुध


रायसेन/देवरी:- 10 अगस्त 2011 (राजेश रघुवंशी)- लंबी बारिश के चलते कई लोगों के कच्चे मकान धराशाई हो गए, रायसेन जिले की देवरी में एक बिधवा महिला का मकान भी भारी बारिश के चलते धराशाई हो गया, जिसका मलवा मुख्य मार्ग पर बिखरा पड़ा है।
देवरी पंचायत में कहार मोहल्ला के वार्ड नंबर 6 में एक बिधवा महिला का मकान भारी बारिश से गिर गया, हद तो तब हो गयी जब मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद भी पंचायत का कोई नुमाइंदा महिला की सुध लेने नहीं पहुंचा।
महिला के पति की हाल में ही केंसर से मौत को गई थी, तब से महिला अपने क्षतविक्षत मकान में रहने मजबूर थी, भारी बारिश से मकान ढह गया, और महिला को बारिश में ही गांव छोड़कर जाना पड़ा।
गांव में चर्चा है कि महिला को स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले सौचालय का पैसा भी नहीं मिला, जबकि उसके नाम से पैसा निकल चुका है।
लोग कहते है कि गरीब लोग इस मामले में बोलने से डरते है, पंचायत की और से दबाव डाला जाता है कि यदि कहीं शिकायत की तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं