उदयपुरा- शनि जयंती पर शनिदेव की प्रतिमा स्थापित, लोगों में खुशी की लहर
रायसेन/उदयपुरा:-13 जून 2021 (डालचंद लोधी)- रायसेन
जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी में शनि जयंती पर्व पर आईटीआई के सामने शनि देव की प्रतिमा एवं नवग्रह की स्थापना की गई।
पंडित रामनाथ जोशी के मार्गदर्शन में पुजारी प्रदीप चौबे ने बिधिवत प्राण प्रतिष्ठा की, प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात कन्या भोज एवं भंडारा रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शनि देव की प्रतिमा चोरी कर ली थी, जिसके बाद शनि देव के भक्त काफी निराश थे, लेकिन अब शनिदेव की पुनः स्थापना से शनि भक्तों में खुशी की लहर आ गई है।
पंडित रामनाथ जोशी ने बताया कि जो भी श्रद्धालु शनि मंदिर में श्रद्धा और भाव के साथ आता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
पुजारी प्रदीप चौबे कहते हैं कि मेरा पूर्ण विश्वास है कि शनि महाराज की ऐसी कृपा है कि जो भी श्रद्धालु यहां आकर शनि महाराज का दर्शन करता है उनसे आशीर्वाद लेता है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
न्याय के देवता शनि महाराज के दर पर जो भी भक्त पूर्ण विश्वास और सच्ची लगन से जाता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है, कहते हैं शनि देव की पूजा करने से शनि की साढेसाती का प्रकोप समाप्त हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं