Breaking News

सास ससुर और पति की डांट से क्षुब्ध नवविवाहिता ने खाया जहर, इलाज के बाद मौत


रायसेन/उदयपुरा:- 17 जून 2021 (डालचंद लोधी)- सास ससुर और पति की डांट से क्षुब्ध नवविवाहिता ने खाया जहर, इलाज के बाद मौत।
रायसेन जिले के देवरी थाना अंतर्गत ग्राम रिछावर में एक नव विवाहिता महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतका के भाई ने पति सहित सास ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया है।
मृतिका गीता लोधी का विवाह दो बर्ष पूर्व रिछाबर निवासी करण लोधी से हुआ था, मृतिका की दो माह की एक बच्ची भी है।
मृतिका के भाई डालचंद लोधी का आरोप है कि मेरी बहन के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की जिससे दुखी होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका अपने घर में परिवार के लिए खाना बना कर सास ससुर को खाना देने गयी थी, सास ससुर जैसे ही खाना खाने बैठे तो रोटी में मरी हुई मक्खी पड़ी मिली, जिसको लेकर सास ससुर ने बहु को डांटा, जिससे दुखी मृतिका ने जहर खा लिया।
जब इस घटना की जानकारी परिवार को लगी तो गीता को लेकर देवरी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद स्वस्थ होने पर उसे घर लेकर आ गए।
उसके बाद पति गीता को मायके नरहेरा छोड़ने गया, जिसके बाद गीता की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे उसके भाई उदयपुरा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में देवरी थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल का कहना है कि पोस्टमार्टम करवाकर मृतिका का शव परिजनों को सौपने के बाद कार्यवाही करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं