Breaking News

ऊषा आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने उदयपुरा बीएमओ एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


रायसेन/उदयपुरा:- 16 जून 2021 (डालचंद लोधी)- ऊषा आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बीएमओ एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
राय सेन जिले के उदयपुरा ब्लॉक की समस्त ऊषा आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने और यात्रा भत्ता देने की मांग की गई है।
आशा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा कोविड नाइन्टीन के दौरान एवं विभिन्न अभियानों के माध्यम से शासन द्वारा सौंपे जाने वाले हर दायित्व को बखूबी निर्वाह किया है, अपने परिवार की चिंता किए बगैर जान जोखिम में डालकर अल्प वेतन पर सभी दायित्व पूर्ण किए हैं।
इसके बावजूद शासन द्वारा उनकी मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया, कोरोना काल में कार्य करते कई आशाएं मृत्यु को प्राप्त हुई हैं, उनको आज तक घोषणा के बाद भी बीमा राशि नहीं मिली।
आशा कार्यकर्ता मात्र ₹2000 के मानदेय पर काम कर रही हैं, 2000 रुपये में महंगाई के इस दौर मैं घर चला पाना मुश्किल है।
आशा कार्यकर्ताओं ने शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा इतने कम वेतन में कार्य कराकर हमारा शोषण किया जा रहा है, मातृ एवं शिशु मृत्यु रोकने, महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा संचालित अभियानों में आशा एवं आशा सहयोगी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से शासन से मानदेय बढ़ाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं