राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 एकड़ सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा
रायसेन/उदयपुरा:- 16 जून 2021 (डालचंद लोधी)- राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 एकड़ सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा।
रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली देवरी तहसील ग्राम पंचायत रिछावर में करीब 12 एकड़ सरकारी जमीन पर फैले अतिक्रमण को राजस्व और पुलिस टीम ने हटवाया।
सरकारी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि गोविंद सिंह पटेल ने तहसीलदार से की थी।
गोविंद सिंह लोधी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए हम बर्ष 2017 से लगातार प्रयास कर रहे थे, जिसके लिए तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक आवेदन दिए तब कहीं जाकर अतिक्रमणकारियों से सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा सका।
तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने कार्रवाई करते हुए ग्राम के 3 लोगों से 12 एकड़ जमीन कब्जे से मुक्त कराई, जिसमें लक्ष्मी नारायण लोधी 8 एकड़, मनीष लोधी 2 एकड़ तथा मिथलेश लोधी 1 एकड़ जमीन पर कब्जा किए हुए थे।
बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर यह दबंग बरसों से कब्जा कर किसानी कर रहे थे, गांव में ऐसी और भी कई जमीन है जिस पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है।
ग्राम पंचायत का कहना है कि आगामी समय में उन सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर कार्रवाई की जाएगी, कब्जे से मुक्त कराई गई 12 एकड़ जमीन में से 2 एकड़ जमीन ग्राम पंचायत ने वन विभाग के सुपुर्द कर दी है, जिसमें लगभग 200 सागौन पेड़ लगे हुए हैं।
ग्राम सरपंच मालती बाई लोधी ने कहा कि ग्राम पंचायत में 12 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त हो चुकी है, अब उस जमीन को तार फेंसिंग से सुरक्षित करेंगे, और वहां एक खेल मैदान बनाएंगे, बाकी जमीन पर फलदार पौधे लगाएंगे।
सरपंच ने कहा कि अभी भी हमारे गांव में काफी सरकारी जमीन है जिसपर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है, उसे भी कब्जा मुक्त कराने हेतु तहसीलदार को आवेदन देंगे।
तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत रिछावर के माध्यम से तहसील कार्यालय में अतिक्रमण का आवेदन लगा हुआ था, हमने राजस्व की टीम और पुलिस की मदद से 12 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है, ग्राम सरपंच द्वारा अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त हुई है, आगामी समय में उसे भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं