Breaking News

वेतन नहीं मिलने से परेशान आउटसोर्स कर्मचारियों ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 02 जून 2021 (मनोज यादव)- मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के प्राइवेटाइजेशन के बाद कंपनी प्राइवेट हाथों में चली गयी, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण केंद्र का ठेका आल सर्विसेज ग्लोबल कंपनी के हाथों में जाने के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों को विगत कई माह से वेतन नहीं मिला।
वेतन नहीं मिलने से इन आउटसोर्स कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है, वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारियों ने सहायक अभियंता गोटेगांव को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस कोरोना संकट में हम अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है, लेकिन कंपनी द्वारा हमे समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा, जिससे हम काफी परेशान हैं।
कर्मचारियों ने कंपनी के सुपरवाइजर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सुपरवाइजर हमारी कोई बात नहीं सुनते।
आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि यदि हमें समय पर वेतन नहीं मिला तो हम काम बंद कर हड़ताल करने मजबूर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं