Breaking News

कोरोना कर्फ्यू में ढील, बाजार खुलने से दुकानों पर बढ़ी भीड़, प्रशासन ने बढ़ाई मुस्तेदी


रायसेन/उदयपुरा:- 02 जून2021 (डालचंद लोधी)- कोरोना संक्रमण की दर में कमी के चलते प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू में बड़ी ढील दी गयी है।
कोरोना कर्फ्यू में ढील का मतलब यह कतई नहीं है कि हम लापरवाह हो जाये, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है।
रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी मैं लगभग डेढ़ महीने बाद बाजार खुलने से रौनक लौटने लगी है।
बाजार खुलते ही बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने घरों से बाहर निकल पड़े, जिसको देखते हुए देवरी तहसीलदार छोटेगिरी गोस्वामी, प्रधान आरक्षक राजेश केवट और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे।
बाजार में बेतरतीब भीड़ को देखते हुए उन्होंने दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा कि खतरा अभी टला नही है, बाजार खुलने का मतलब यह नहीं है कि हम और आप लापरवाही बरतें।
उन्होंने दुकानदारों से कहा कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है केवल वही दुकानें खुलेंगी, बिना अनुमति वाली दुकानें खुली पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
खुल रही दुकानों के संचालकों से कहा कि शासन द्वारा बनाये गए निर्देशों का पालन करें, शोसल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क लगाएं और समय समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहें।
आपको बता दें कि शासन द्वारा दुकानों को खोलने का समय निश्चित किया गया है, दुकानदार अपनी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोल सकेंगे, खुलने वाली दुकानों में फल, सब्जी, किराना के साथ साथ अन्य दुकानें खोली जा सकेंगी।
तहसीलदार ने दुकानदारों और ग्राहकों से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं