9 बर्ष की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या का आरोपी गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा:- 10 जून 2021 न्यूज़ एक्सप्रेस18- तेंदूखेड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को अहमदाबाद में धर दबोचा।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार कर हत्या करने वाले आरोपी को आखिर पुलिस ने धर दबोचा।
ज्ञातव्य हो कि 5 जून को रहस्यमय तरीके से बच्ची घर से गायब हो गई थी, दूसरे दिन उसका शव भूसे के ढेर में मिला था।
दिन दहाड़े घटी घटना के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त था, पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहे थे, और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग उठ रही थी, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नितिन पटेल ने नाबालिक बच्ची का अपरहण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी थी, जिसके बाद बच्ची के शव को भूसे के ढेर में छुपाकर आरोपी फरार हो गया था।
मामला सामने आने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, आरोपी की तलाश करने कई टीमें गठित की गई, खोजबीन करते हुए पुलिस ने आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का पता बताने पर जबलपुर आईजी ने तीस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना को कैसे अंजाम दिया, पूरे मामले से पर्दा उठाया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है, आरोपी ने बताया कि बच्ची को गेंद खेलने के बहाने बहला फुसलाकर खाली पड़े मकान में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं