Breaking News

9 वर्षीय बालिका गायब होने के बाद पड़ोसी के घर में भूसे के ढेर में मिली बच्ची की नग्न अवस्था में लाश


नरसिंहपुर/तेन्दूखेड़ा:- 06 जून 2021 (आदित्य नायक)- बड़ी खबर आ रही है नरसिंहपुर के तेन्दूखेड़ा से जहां भूसे के ढेर में एक 9 बर्षीय बालिका का शवनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा में वार्ड क्रमांक 9 में निवास करने वाले एक परिवार की 9 वर्षीय बालिका पड़ोस में खेलते खेलते अचानक गायब हो गई, जिसका शव पड़ोस के एक मकान में भूसे के ढेर में मिला।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 बर्षीय बालिका के माता पिता कोरोना वैक्सीन लगवाने वेक्सीन सेंटर गए हुए थे, इसी बीच बालिका पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेलने चली गई।
माता पिता जब लौट कर वापस आये तो बालिका को घर में ना पाकर आस पड़ोस में ढूंढा लेकिन लड़की कहीं नहीं मिली।
काफी ढूंढने के बाद जब लड़की कहीं नहीं मिली तब परिवार ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच प्रारंभ की तो बालिका का शव पड़ोस के एक मकान में भूसे के ढेर में नग्न अवस्था में मिला।
जानकारी मिलते ही तेन्दूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुँची, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बडी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
बताया जा रहा है कि लड़की दोपहर लगभग एक बजे लापता हुई थी, घटना के संबंध में चर्चा जोरों पर है कि मुहल्ले का एक 18 बर्षीय लड़का भी उसी समय से गायब है, सन्देह जताया जा रहा है कि उसी लड़के ने घटना को अंजाम दिया होगा।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, जांच के बाद ही कुछ कह पाना सम्भव होगा कि घटना को किसने और कैसे अंजाम दिया।

कोई टिप्पणी नहीं