गोरखपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद, परेशान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायसेन/उदयपुरा:- 19 मई 2021 (डालचंद लोधी)- एक और पूरे देश में कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है, वहीं कई उप स्वास्थ्य केंद्र शासन की लापरवाही के चलते बदहाली की कगार पर हैं।
शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामपंचायत स्तर पर उपस्वास्थ्य केंद्र खोले गए है, लेकिन ऐसी कई ग्रामपंचायत है जिनमें उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं।
बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्रों की वजह से ग्रामीणों को बीमार होने पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रायसेन जिले की ग्रामपंचायत गोरखपुर में बना उपस्वास्थ्य केंद्र इसकी एक बानगी मात्र है, यहां बना उपस्वास्थ्य केंद्र विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते विगत 5 बर्षों से बंद पड़ा है।
बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र को पुनः चालू करवाने अब ग्राम के युवा आगे आये है, ग्राम के युवाओं ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उपस्वास्थ्य केंद्र को तत्काल चालू करने की मांग की है।
गोरखपुर उपस्वास्थ्य केंद्र चालू होने से डूंगरिया, ऊंचा खेड़ा, जूनापानी, बारखेड़ी, आलीवाडा, कर हैया, विलगवा, सहजपुरी जैसे कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
ग्रामीण कहते हैं कि बीमार होने पर देवरी या उदयपुरा आदि स्वास्थ्य केन्द्र जाने मजबूर होना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी तो होती ही है, कई बार मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उप स्वास्थ्य केंद्र जल्द से जल्द चालू नहीं किया गया तो हमें धरना-प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ेगा।
इस संबंध में जब सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री से बात करनी चाही तो उन्होंने व्यस्तता बताकर बात करने से इनकार कर दिया।
वहीं तहसीलदार सी जी गोस्वामी ने कहा कि गोरखपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग बनी हुई है, लेकिन उसमें डॉक्टर और स्टाफ नहीं है, इस विषय पर कलेक्टर महोदय को अवगत करा कर कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र सिंह राजपूत, अरविंद पाराशर, अभिषेक जैन, सुरेश रजक, जीवन धानक, पंचू साहू, बंटू प्रजापति, नंदन प्रजापति, भूरा साहू, नितेश रघुवंशी, बसंत धाकड़, राहुल मेहरा सहित ग्राम के वरिष्ठ लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं