Breaking News

प्रशासन करा रहा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन, सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी फल सब्जी की दुकानें


रायसेन/उदयपुरा:- 21 मई 2021 (डालचंद लोधी)- कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है, जिसका पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है, और अनावश्यक घूमने वाले लोगों को अपने अंदाज में समझाइश दे रही हैं।
रायसेन जिले के देवरी थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल व राजेश केवट ने नगर के विभिन्न इलाकों में जाकर अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी, और बिना अत्यावश्यक कार्य के घरों से नहीं निकलने की सलाह दी।
सैर सपाटा करने निकले युवकों को पुलिस ने रोका और वापस घरों की और खदेड़ दिया, पुलिस आवारा घूम रहे लोगों पर पैनी नज़र बनाये हुए है, और लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रही है।
थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया की शासन के आदेश अनुसार फल सब्जी की दुकानों को सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खोलने की इजाजत होगी, दुकानदारों को मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा, बिना मार्क्स पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दो किराना दुकानों पर धारा 188, 270  एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
देवरी थाना क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने का ही नतीजा है कि यहां कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम है, जिसमें थाना प्रभारी एवं तहसीलदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है, कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें, बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें, बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन भी सभी से अपील करता है कि बेबजह घरों से बाहर नहीं निकलें, यदि बाहर जाना बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही बाहर जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं