Breaking News

रायसेन कलेक्टर ने देवरी उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश


रायसेन/उदयपुरा:- 6 मई 2021 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले के देवरी में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं एसपी मोनिका शुक्ला, एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर के के सिलावट से कोरोना महामारी के मरीजों की जानकारी प्राप्त की, अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं कोरोना संक्रमण से संबंधित पूरी जानकारी लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने चिकित्सा कर्मीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में कोई भी व्यक्ति, यहां तक कि स्टाफ को भी बिना मास्क के प्रवेश ना करने दिया जाए, सभी को मास्क और सेनेटाइजर के साथ साथ सामाजिक दूरी पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, कलेक्टर ने सभी को आश्वासन दिया की लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मरीजों को आवागमन वाहन व्यवस्था के लिए ₹2 लाख स्वीकृत किए।
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे फैलने से रोकने के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से सुविधा के साथ तैयार रहे।
ग्राम पंचायत देवरी में बने कोविड सेंटर का कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा निरीक्षण किया गया, उन्होंने स्वास्थ सेवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए समिति की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं