Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बड़ी लापरवाही, अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकानों के सामने फैंके गए आपत्तिजनक गर्भनिरोधक


रायसेन/उदयपुरा:- 04 अप्रैल 2021 (डालचंद लोधी)- दुकान के बाहर फेंकी गई आपत्तिजनक सामग्री, लोगों ने जताया बिरोध।
रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयाखेड़ा गांव में दुकानों के सामने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री, गर्भनिरोधक कंडोम फैकने का मामला सामने आया है।
नयाखेड़ा में स्थानीय डालचंद लोधी की दुकान के सामने शरारती तत्वों द्वारा लगभग डेढ़ सौ से दो सौ गर्भनिरोधक कॉन्डोम फेंके गए।
फैंके गए कॉन्डोम में कुछ खुले हुए पैकेट के साथ बड़ी मात्रा में बंद पैकेट पड़े मिले, जिसमे बहुत से कॉन्डोम इस्तेमाल किये हुए भी है।
सुबह डालचंद लोधी अपनी दुकान आए तो यह नजारा देखकर हैरान रह गए, वहां पर एक दो नहीं लगभग डेढ़ सौ से 200 कंडोम पड़े थे, जिन्हें दुकान के सामने फूलों की तरह सजाया गया था, कई कंडोम को गुब्बारे नुमा हवा भर कर के डाले गए थे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी ग्राम के परसराम लोधी के मकान के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 4- 5 बार तीस से चालीस यूज किए गए कंडोम फेंके जा चुके हैं, जिनकी जानकारी उन्होंने ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों को दी थी।
महिला एवं वालविकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीमित संख्या में गर्भनिरोधक प्रदान किये जाते है, फिर इतनी बड़ी संख्या में गर्भनिरोधक मिलना कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही की और इशारा करता है, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवरी स्वास्थ्य केंद्र से हमें सीमित संख्या में गर्भनिरोधक दिए जाते हैं, कभी 20 पैकेट कभी 50 एवं कभी पूरा डब्बा दिया जाता है जिसमें लगभग 100 कंडोम निकलते हैं, एक व्यक्ति को प्रतिमाह 10 कंडोम दिए जाते हैं।
आशा कार्यकर्ता पार्वती लोधी कहती है कि हमें गर्भनिरोधक सीमित संख्या में मिलते हैं, इतनी बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट आना चौंकाने वाली बात है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी शर्मसार हरकत जिसने भी की है वह काफी निंदनीय है, वही डालचंद लोधी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन द्वारा आशाओं को लिमिट में गर्भनिरोधक कंडोम दिए जाते हैं तो इतने सारे कंडोम उस अज्ञात व्यक्ति के पास कहां से आए।

कोई टिप्पणी नहीं