Breaking News

बिजली के झूलते तारों से निकली चिंगारी,17 एकड़ में खड़ी फसल जलकर खाक, बिधुत बिभाग की बड़ी लापरवाही


रायसेन/उदयपुरा:- 04 अप्रैल 2021 (डालचंद लोधी)- किसानों की आंखों के सामने 17 एकड़ में खड़ी गेहूँ की फसल हुई जलकर खाक।
देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत बम्होरी के ग्राम करहईया में 3 किसानों की गेंहू की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि बिजली के झूलते तारों के आपस में टकरा जाने से निकली चिंगारी से हुआ हादसा।
सरकार बिजली विभाग को मरम्मत के नाम पर हर बर्ष करोडों रुपये देती है, लेकिन विभागीय मिलीभगत के चलते करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाते है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
इसी का एक उदाहरण है कि 3 किसान आदेश जैन थाला वाले, अखिलेश जैन, दीपक लोधी दिघावन की 17 एकड़ की गेहूँ की फसल के साथ पाइप लाइन, विद्युत केबल जलकर खाक हो गई।
करहैया ग्राम के पास शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ हादसा।
किसानों ने बताया हमारी आंखों के सामने आग ने अपना भयंकर विकराल रूप धारण कर लिया, और देखते ही देखते गेहूं की खेत की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों को सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 17 एकड़ की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।
देवरी क्षेत्र में एक भी दमकल नहीं होने के कारण ऐसी घटनाओं में लोगों तक मदद नहीं पहुंच पाती और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
ग्रामीणों द्वारा लगातार क्षेत्र में दमकल की मांग उठाई जाती रही है, लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं जाता।
वहीं बिजली विभाग के अफसर झूलते लटकते तारों को दुरुस्त कराने के प्रति संजीदा नजर नहीं आते, तारों की चिंगारी से फसल में आग लगती है, इसका खामियाजा किसानों को फसल बर्बादी के तौर पर झेलना पड़ता है।
आग की घटना के बाद बम्होरी पंचायत प्रतिनिधि मोहन धाकड़ एवं पटवारी बृजेश तिवारी द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं