सिवनी जबलपुर जिलों की सीमा पर बनाई गई चेकपोस्ट, हर आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर
सिवनी/धूमा:- 07 अप्रैल 2021 (दिलीप यादव)- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन मुस्तेद नजर आ रहा है।
इसी के चलते सिवनी एवं जबलपुर जिले की सीमाओं पर पुलिस मुस्तेदी के साथ चेकपोस्ट बनाकर आने जाने वालों पर नजर रख रही है, और सभी से मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है।
धूमा रोड पर बंजारी माता मंदिर के पास स्थित चेकपोस्ट पर हर आने जाने वालों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल एवं नायब तहसीलदार मार्को द्वारा बिना मास्क पहने लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं