Breaking News

बाबा जयगुरुदेव के शिष्य गाँव गाँव जाकर शाकाहार का कर रहे प्रचार प्रसार


रायसेन/उदयपुरा:- 25 मार्च2021 (डालचंद लोधी)- गाय माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए निरंतर शाकाहार क्रांति की मिशाल जलाने वाले, और देश में शाकाहार जन जागृति फैलाने वाले, विश्व विख्यात बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक शिष्य, परम संत उमाकांत जी महाराज के आदेश से पूरे देश में शाकाहार नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार चल रहा है।
उमाकांत जी महाराज के निर्देश से, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की तहसील देवरी के जय गुरुदेव आश्रम के सत्संगी, इन दिनों लोगों को शाकाहारी और सदाचार से रहने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं।
सत्संगी गांव गांव जाकर ग्रामीणों

कोई टिप्पणी नहीं