नई दिल्ली - एयर इंडिया के कर्मचारियों ने की वेतन कटौती रोकने की अपील, उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
नई दिल्ली - खबर आ रही है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों और सह कर्मचारियों ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अपील की है कि उनके वेतन भत्ते में की जा रही 10 फीसदी कटौती को रोक दिया जाए. कर्मचारियों पर 10 फीसदी कटौती का बोझ डाला जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को मनोबल टूट रहा है. कर्मचारियों ने पत्र लिखकर यह बात कही है.
कर्मचारियों के मार्च का वेतन भत्ता 10 फीसदी कटौती के साथ 18 अप्रैल को मिला. फ्लाइंग क्रू को फरवरी का उनके वेतन भत्ते का 70 फीसदी हिस्सा अब तक नहीं मिला है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यूनियन ऑफ एयर इंडिया के 8 कर्मचारी संगठनों ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध किया है कि एयरलाइन लॉकडाउन की वजह से लिए गए निर्णय को वापस ले ले.
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने गुरुवार को इंडिगो के फैसले का समर्थन करते हुए मांग उठाई थी जिसमें इंडिगो ने अपने सीनियर कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का फैसला लिया है. इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता के मुताबिक एयरलाइन अप्रैल महीने की सैलरी में कटौती करेगी.
पत्र में सरकार के निर्देशों के खिलाफ बताया फैसला -
शुक्रवार को 8 एआई कर्मचारी यूनियनों द्वारा लिखे गए संयुक्त पत्र में कहा गया है, "हम आपसे COVID-19 वेतन कटौती पर एयर इंडिया कमेटी के फैसले को रद्द करने का अनुरोध करते हैं, जो सरकार के निर्देशों के खिलाफ है. लॉकडाउन के दौरान अन्य पब्लिक सेक्टर यूनिट की तरह हमारे साथ भी व्यवहार हो.''
वेतन में होगी 10 फीसदी की कटौती -
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने तीन महीने के लिए अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. जबकि 23 मार्च को, मोदी सरकार ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों को COVID -19 लॉकडाउन के बीच वेतन में कटौती या कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने को कहा था.
Ye accha nhi h kisi ki waten katna SpiceJet ko essa nhi karna chahiye.
जवाब देंहटाएंMujhe to lagta h sarkar ko iske khilaf sakht kdam uthane chahiye.