अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल रैफर
नरसिंहपुर:- 24 मार्च 2021 (ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत)- सड़क यातायात में दोपहिया वाहनों के चालन मैं हेलमेट कितना आवश्यक है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला नरसिंहपुर से चिनकी मार्ग पर, जहां सागोनी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।
बाइक सवार के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।
देखने में आया है कि कई वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं करते, यदि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग किया जाए तो दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों से बचा जा सकता है।
प्रशासन भी लगातार वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करता रहता है, लेकिन देखा गया है कि लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी बनी हुई है।
न्यूज़ एक्सप्रेस18 भी वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह वाहन चालकों को देता है, ताकि आपका जीवन किसी अनहोनी का शिकार होने से बचा रहे।
कोई टिप्पणी नहीं