Breaking News

मक्के की पैदावार बढ़ाने हेतु पायोनियर कंपनी द्वारा लगाया गया शिविर, उम्दा पैदावार के लिए सुझाई तकनीक


नरसिंहपुर:- 23 मार्च 2021 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर जिले के किसान मक्के की फसल में अधिक पैदावार ले सकें, इस उद्देश्य से पायोनियर कंपनी द्वारा एक शिविर आयोजित किया गया।
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास आयोजित शिविर में नरसिंहपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसान मौजूद रहे।
शिविर को कृषि विभाग के अधिकारियों ने संबोधित किया, इनमें प्रमुख कृषि विभाग के अधिकारी नरेश आरसे, कोरटेवा एग्रीसाइंस के क्षेत्रीय प्रबंधक परीक्षित दुबे, कृषि विशेषज्ञ संतोष फताटे ने अपने विचार व्यक्त किए।
अधिकारियों ने किसानों को मक्के की फसल में कम लागत से अधिक उत्पादन की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने पायोनियर कंपनी की सीड्स से मक्का की बोनी करने की सलाह दी, शिविर में नरसिंहपुर जिले के 20 किसानों को सब्सिडी पर पायनियर सीड्स उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र के किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों में सीड्स लगाकर एक रैली निकाली, जिसमें नरसिंहपुर, गोटेगांव, मुंगवानी, करकबेल, बरखेड़ा, मानेगांव, नयाखेड़ा, कुकलाह आदि ग्रामों के किसान शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं