Breaking News

छपारा थाना प्रभारी का वाहन गिरा कुँए में, एक आरक्षक सहित टीआई की दर्दनाक मौत


सिवनी/छपारा:-28 फरवरी2021 (दुर्गेश पांडेय)- चार पहिया स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें छपारा थाना प्रभारी एवं एक आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, दोनों पुलिस अधिकारी छिंदवाड़ा निवासी बताए जा रहे हैं।
देर रात हुए सड़क हादसे में छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती 40 बर्ष एवं आरक्षक उम्र 38 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलारबाकी व बंडोल के बीच गांव पौड़ी में हुआ दर्दनाक हादसा।
सिवनी से सेमिनार में शामिल होकर लौट रहे थाना प्रभारी और एक आरक्षक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा।
पानी से भरे कुएं में थाना प्रभारी व आरक्षक के वाहन सहित गिर जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय सिवनी में कराया गया। इस घटना से पुलिस महकमा हतप्रभ है।

कोई टिप्पणी नहीं