रायसेन कलेक्टर के निर्देशानुसार एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
रायसेन/उदयपुरा:- 26 फरवरी2021 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की ग्रामपंचायत नया खेड़ा में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार रायसेन जिले की हर ग्राम पंचायत में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
इसी के तहत जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा में भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, शिवराम खेल मैदान में आयोजित कबड्डी का आनंद लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सरपंच प्रतिनिधि धनराज लोधी की अध्यक्षता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में रोजगार सहायक सचिव अशोक रघुवंशी, न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी, उपसरपंच भगवान सिंह लोधी, तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
खेल प्रेमियों ने कबड्डी प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
हमारे पारंपरिक खेल कबड्डी, खो खो, हॉकी, फुटबाल, जैसे खेल बिलुप्त होते जा रहे हैं, इन खेलों की जगह मोबाइल ने ले ली है।
आज के इस डिजिटल युग में बच्चे पारम्परिक खेलों से दूर होते जा रहे हैं, बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल पर ही बिताते हैं, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी जैसे खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को पारंपरिक खेलों की और आकर्षित करेगा।
प्रतियोगिता की विजेता तथा उपविजेता टीम को ग्राम पंचायत नया खेड़ा की और से पुरस्कृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं