Breaking News

श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा, सात दिवसीय होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 22 फरवरी2021 (आशीष दुबे)- श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा, सात दिवसीय होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में शिक्षक कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा शिक्षक कालोनी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस शिक्षक कालोनी में कथा पंडाल में सम्पन्न हुई।

श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ में कथा वाचक पंडित महेंद्र कृष्ण जी महाराज ने भागवत कथा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा, कि भागवत कथा के श्रवण करने से मनुष्य को मोच्छ की प्राप्ति होती है।

श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ में वैदिक मंत्रों के साथ पूजन अर्चन किया गया, एवं आरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।

आयोजन समिति ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने के लिए उपस्थिति की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं