Breaking News

आस्था का केंद्र बना देवरी का शनि मंदिर, हर शनिवार भंडारा करने पहुँचते है लोग


रायसेन/उदयपुरा:- 20 फरवरी2021 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की देवरी तहसील का शनि मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है, दूर-दूर से दर्शनों के लिए आते हैं श्रद्धालु, दर्शन मात्र से पूर्ण होती है भक्तों की हर मनोकामना।

शनि मंदिर में हर शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक हजारों भक्तों की भीड़ लगी रहती है, यहां आसपास के ग्रामों नयाखेड़ा, रामपुरा, रिछाबर, देवरी, टिमरावन, थाला दिघावन, गोरखपुर के श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना के लिए शनि महाराज की पूजा करने पहुँचते हैं।

पुजारी पंडित रामनाथ जोशी ने बताया कि जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, यहां पर आने से लोगों की साढ़ेसाती दूर होती है, उन्होंने कहा लोगों को सही मार्ग दिखाना हमारा काम है, महिलाएं भी बड़ी संख्या में शनि मंदिर में पूजा करने पहुँचती है, और पूजन अर्चन करती हैं।

एक महिला भक्त विमलाबाई जोशी ने बताया कि महिलाएं हर शनिवार को भजन कीर्तन करती हैं, शनि महाराज सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

लोग अमावस्या और पूर्णिमा पर यहां भंडारा करने आते है, संजय नगर से आई हुई शनि भक्त सरोज बाई ने बताया कि हम पिछले 4 वर्ष से यहां आ रहे हैं, हमें यहां आकर खुशी मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं