Breaking News

अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों की ग्रामीणों ने की पिटाई, सिवनी के धूमा का मामला


सिवनी/धूमा:- 13 जनवरी 2021 (दुर्गेश पांडेय)- सिवनी जिले के उत्तर सामान्य वन मंडल के वन परिक्षेत्र धूमा अंतर्गत आने वाले, ग्राम सलैया के ग्रामीणों ने वनकर्मियों की जोरदार पिटाई कर दी।

अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता, एवं बिना कोई नोटिस जारी किए अतिक्रमण हटाने से नाराज थे ग्रामीण।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वनपरिक्षेत्र धूमा की टीम ग्राम सलैया में अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी, जहाँ अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया, मगर वनकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी और अतिक्रमण की कार्यवाही जारी रखी।

अतिक्रमण कार्यवाही से नाराज होकर ग्रामीणों ने वन अमले को गांव से खदेड़ दिया, एवं वन परिक्षेत्र कार्यालय में आकर जमकर प्रदर्शन किया।

जब वन कर्मियों ने ग्रामीणों से बात करनी चाही तो ग्रामीण भड़क गए, और वन कर्मियों की पिटाई कर दी, आनन फानन में धूमा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला, परंतु तब तक वन कर्मियों की पिटाई हो चुकी थी।

मामले में वन कर्मियों का कहना है, कि वन विभाग के नियम के अनुसार, वन भूमि में अतिक्रमण होने की दशा पर अतिक्रमण कारियों को बिना नोटिस के बेदखल किया जा सकता है, पूर्व में भी आदिवासीयो को समझाइश दी गई थी, आदिवासियों द्वारा वन भूमि पर कुआं खोदकर अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसके कारण उक्त कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं