Breaking News

साईंखेड़ा को मिली कृषि उपज मंडी की सौगात कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन


नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:- 13जनवरी 2021 (सचिन जोशी)- नरसिंहपुर जिले की जनपद पंचायत साईंखेड़ा में बहुप्रतीक्षित कृषि उपज मंडी का मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधिवत उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय किसानों को बड़ी सौगात दी।

पिछले 30 वर्षों से क्षेत्र के किसान साईंखेड़ा में कृषि उपज मंडी की मांग करते चले आ रहे थे, किसानों की मांग को पूरा करते हुए, मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज विधिवत मंडी का शुभारंभ कर दिया, मंडी की शुरुआत होने की खबर से क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है।


ज्ञातव्य हो कि साईंखेड़ा क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर गाडरवारा या उदयपुरा जाना पड़ता था, जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिससे किसानों का समय एवं पैसे की बर्बादी होती थी, चूंकि अब साईंखेड़ा में ही मंडी की शुरुआत होने से किसानों को यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा, जिससे अब उनका पैसा और समय दोनों की बचत होगी।

कृषि उपज मंडी के उद्घाटन के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल, गाडावारा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक साधना स्थापक, जिला पंचायत के सदस्य गौतम सिंह पटेल, जिला पंचायत भाजपा के अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कृषक, जनप्रतिनिधि, शासन प्रशासन के कर्मचारी, अधिकारी गण मंडी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अभी साईंखेड़ा में कृषि उपज मंडी का शुभारंभ किया गया है आगामी समय में पूर्ण रूप से मंडी का दर्जा दिया जायेगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को और भी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, आगामी समय में मंदी तक पहुंच मार्ग भी बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं