Breaking News

सांईखेडा पहुंचे समर्थ सद्गुरू भैया जी सरकार, भक्तों की रही भारी भीड़


नरसिंहपुर/सांईखेडा:- 15 जनवरी 2021 (सचिन जोशी)- समर्थ सद्गुरू भैया जी सरकार का विगत दिवस सांईखेडा नगर आगमन हुआ।
पिछले 91 दिनों से मां नर्मदा गौ सत्याग्रह पर चल रहे, समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार का विगत दिवस साईंखेड़ा नगर आगमन हुआ, नगर आगमन पर भैया जी सरकार ने सर्वप्रथम दादाजी धूनीवाले दरबार मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया।
इसके पश्चात भैया जी सरकार सांईखेडा नगर के कमला पैलेस गार्डन पहुंचे जहां सत्संग का आयोजन किया गया, जहां उनके भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पिछले 15 सालों से भैया जी सरकार प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर विशाल निशान यात्रा लेकर साईंखेड़ा नगर आते हैं, और दादा धूनी वाले दरवार मंदिर में निशान चढ़ाते हैं।
बहरहाल भैया जी सरकार पिछले 91 दिनों से मां नर्मदा गौ सत्याग्रह पर चल रहे हैं, 91 दिनों से अन्न एवं जल त्याग कर सिर्फ मां नर्मदा का जल ही ग्रहण कर रहे हैं।
नगर आगमन पर भैया जी सरकार ने सांईखेडा नगर की धरोहर, स्वामी नरहरियानंद तालाब के जीर्णोद्धार के लिए समिति एवं सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया, साथ ही अपील की, कि नगर की धरोहर को सुरक्षित करने के लिए सभी परिवार एक हो नगर की धरोहर को सुरक्षित करें।
वही भैया जी सरकार ने कहा कि ओम्कारेश्वर से लौटकर 20 तारीख को सांईखेडा आऊंगा, और सभी साईंखेड़ा बासी एक होकर दादा जी धुनी वालों की उद्गम स्थान संदूक पहुंचकर पूजा अर्चन एवं भंडारे का आयोजन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं