Breaking News

नरसिंहपुर गोलीकांड की निष्पक्षता से जांच को लेकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन


नरसिंहपुर:- 05 जनवरी 2021 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर में दो जनवरी को हुए गोलीकांड की निष्पक्षता से जांच को लेकर विभिन्न हिन्दू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस मामले को लेकर एक पक्षीय कार्यवाही कर रही है, और निर्दोषों को जबरन फंसाया जा रहा है।

आपको बता दें थाना कोतवाली के अंतर्गत, विगत दो जनवरी को पुत्री शाला के पास, दो वाहनों से उपजे विवाद के बाद हुई मारपीट की घटना ने ऐसा विकराल रूप धारण किया, कि गोली चलने की तक नोबत आ गयी।

हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मौके पर लगे सी सी टीवी वीडियो की भी जांच की जाना चाहिए।

विवाद में दूसरे पक्ष के पास हथियार थे, वही रिपोर्ट दर्ज कराने आये थे, उनपर कोई कार्यवाही नहीं कि गयी।

जिस पर संगठन के द्वारा पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को ज्ञापन सौंपकर गोलीकांड में निष्पक्षता से जांच किये जाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं