महिला सुरक्षा को लेकर देवरी थाना पुलिस ने शासकीय माध्यमिक कन्या शाला में छात्राओं से किया संवाद
रायसेन/उदयपुरा:-20 जनवरी 2021 (डालचंद लोधी)- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है, सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कई कड़े कदम उठाए जा रहे है।
सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे को आदेश दिया है, कि महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों की प्राथमिकता से सुनवाई की जाए।
इसी के तहत राय सेन जिले के देवरी थाना प्रभारी राधेश्याम पटैल द्वारा शासकीय कन्या शाला देवरी में महिला सुरक्षा को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देवरी थाना प्रभारी राधेश्याम पटैल ने छात्राओं से कहा कि स्कूल आने जाने में या बस में सफर करते समय या फोन पर कोई परेशान करता हो तो तत्काल पुलिस को शिकायत करें, पुलिस हमेशा आपके साथ है।
उन्होंने कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हंड्रेड डायल पर कॉल कर पुलिस की सहायता लें।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार के अन्याय अत्याचार को छुपाये नहीं, अपनी समस्याओं को अपने माता पिता, शिक्षक शिक्षिकाओं से अवश्य बताएं।
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं