Breaking News

मृगन्नाथ सेवा समिति पहुँची नरसिंहपुर, ग्राम टपरिया में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन


रायसेन/उदयपुरा:- 17 जनवरी 2021 (डालचंद लोधी)- मृगन्नाथ सेवा समिति पहुंची नरसिंहपुर जिले के ग्राम पंचायत टपरिया
उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र पटैल के पुत्र नरेंद्र पटेल बाबू जी के सानिध्य में, मृगन्नाथ सेवा समिति के द्वारा सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम, विगत कई सप्ताह से अनवरत जारी है।
इसी के चलते इस सप्ताह सुंदरकांड का पाठ कार्यक्रम का आयोजन नरसिंहपुर जिले के ग्राम टपरिया में आयोजित किया गया।
जहां टपरिया ग्राम के ग्रामवासियों ने नरेंद्र पटेल बाबू जी और उनकी मंडली का भव्य ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
मृगन्नाथ सेवा समिति के संरक्षक राय सेन जिले के उदयपुरा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल के जेष्ठ पुत्र नरेंद्र बाबू जी गांव गांव जाकर धर्म की अलख जगा रहे हैं।
बाबू जी का कहना है कि हम लोग भगवान मृगन्नाथ के नाम से यह समिति चला रहे हैं, मृगन्नाथ धाम ग्राम छिकरा के पास दुर्गम पहाड़ी पर स्थित है, उन्हीं के नाम से हमने यह समिति बनाई है, जब हमने यह समिति बनाई थी, तब यह संकल्प लिया था कि हम लोग प्रयास करेंगे कि 108 सुंदरकांड पाठ का आयोजन करें।
और हमारा यह प्रयास सफल होता दिख रहा है, इस कार्यक्रम में लोगों का हमें बहुत सहयोग मिल रहा है, हर एक पाठ के बाद राम भक्तों का यह कुनबा बढ़ता चला जा रहा है, और हमें आशा ही नहीं विश्वास भी है कि यह आगे भी सतत निरंतर जारी रहेगा।
सुंदरकांड के 108 पाठ के बाद भी हम इस कार्य को यदि सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा, और भगवान राम की कृपा होगी तो आगे भी जारी रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं