Breaking News

पिंड भरने वालों की मनोकामना पूर्ण करती है माँ नर्मदा, मकर संक्रांति पर नर्मदा तटों पर उमड़ा जन सैलाब


रायसेन/उदयपुरा:- 14 जनवरी 2021 (डालचंद लोधी)- प्रति बर्ष 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है जिसे मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है।

मकर संक्रांति पर लोग बड़ी संख्या में पवित्र नदियों में स्नान करने जाते है, मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी कही जाने वाली नर्मदा नदी को लोग माँ के रूप में पूजते है।

लोगों का मानना है कि माँ नर्मदा लोगों के सभी कष्ट दूर करती है, इसी आस्था के साथ श्रद्धालु नर्मदा तटों तक खिंचे चले आते है।

रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में सैकड़ों वर्षों से परंपरा चली आ रही है, जिसके तहत ग्राम के सैकड़ों लोग अपने घरों से पिंड भरते हुए, यानी सरणागत माँ नर्मदा तट तक जाते है।

लोगों की मान्यता है कि जो माता के तट तक पिंड भरते जाता है माँ उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है।

ग्राम के लोग सुबह से ही अपने घरों से पिंड भरते हुए निकलते है और लगभग छह घंटे के सफर के बाद दोपहर 2 बजे तक नर्मदा तट पर पहुँचते है, ग्रामीण बताते है कि यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है, जिसका आज भी लोग पालन कर रहे हैं।

यात्रा के दौरान रास्ते मे समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा चाय नास्ते का प्रबंध किया जाता है, पिंड भरने वालों में सभी वर्ग के लोग शामिल होते है, कोई मन्नत मांगने के लिए पिंड भरता है तो कोई मनोकामना पूर्ण होने पर पिंड भरता है।

नर्मदा पहुंचने पर पिंड भरने वाले श्रद्धालु माँ नर्मदा की पूजा आराधना करते है, और भरता बाटी का भोग माँ नर्मदा को अर्पित करते है।

हिंदू उत्सव समिति इकाई ग्राम नयाखेड़ा के अध्यक्ष, राम सिंह लोधी ने बताया कि पिंड भरने वालों के लिए फलाहार की व्यवस्था हिंदू उत्सव समिति के द्वारा की गई है, और सामूहिक तौर पर सभी ग्राम वासियों ने इसमें बहुत सहयोग किया।

रोजगार सहायक सचिव अशोक रघु ने बताया कि पंचायत द्वारा ग्राम से नर्मदा तट तक साफ सफाई की जाती है, और चाय पानी की व्यवस्था पंचायत द्वारा की जाती है।

लोधी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष माधव लोधी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिंड भरने वाले श्रद्धालुओं की जो व्यवस्थाएं ग्राम के वरिष्ठ व्यक्तियों ग्राम पंचायत और हिंदू उत्सव समिति के द्वारा की जाती हैं मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं