मकर संक्रांति स्नान करने गयी 19 बर्षीय युवती नर्मदा नदी में डूबी, गोताखोरों की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तेंदूखेड़ा/ 14 जनवरी 2021 (आदित्य नायक)- बड़ी खबर आ रही है नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेडा से जहां मकर संक्रांति स्नान करने गयी 19 बर्षीय युवती नर्मदा नदी में डूबी, गोताखोरों की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
तेन्दूखेडा तहसील के अंतर्गत आने वाले लिंगा नर्मदा घाट में एक बार फिर हुआ बड़ा हादसा, मकर सक्रांति के पावन पर्व पर अपने परिवार के साथ नर्मदा स्नान करने आई 19 बर्षीय बालिका नर्मदा नदी में डूबी।
भौरझिर निवासी रमेश राठौर अपने परिवार के साथ नर्मदा के लिंगा घाट पर स्नान करने आये थे, स्नान के दौरान उनकी 19 बर्षीय लड़की गहरे पानी मे डूब गई, और बड़ा हादसा हो गया।
प्रति बर्ष मकर संक्रांति पर नर्मदा तटों पर मेला लगता है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने आते है, पिछले बर्ष भी इसी घाट पर ऐसा ही हादसा हुआ था, भौरझिर के रहने वाले भाई बहिन की डूबने से मौत हो गयी थी, लेकिन प्रशासन ने उस घटना से कोई सबक नहीं लिया और फिर एक हादसा हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं