मध्यप्रदेश के खंडवा में भू माफिया सक्रिय कब्जे के लिए किया जान लेवा हमला
खंडवा/ 09 दिसम्बर 2020 (चंद्रशेखर महाजन)- खंडवा मोघट थाना अंतर्गत छिपा कॉलोनी में खत्री मुस्लिम समाज पंच कमेटी के सचिव नूर मोहम्मद पर लियाकत पवार, रहीम, मुबारिक और अन्य 4/5 लोगों ने जानलेवा हमला किया।
नूर मोहम्मद ने बताया कि छीपा कॉलोनी नागचून मेन रोड पर खत्री मुस्लिम समाज के जमात खाने की जमीन जो खत्री समाज द्वारा 40 वर्षों पूर्व खरीदी गई थी। उसी जमीन को बाद में जमीन मालिक द्वारा लियाकत पवार, मुबारिक, को भी बेच दी गई।
इस विवादित जमीन का खंडवा न्यायालय से खत्री समाज को स्टे मिलने से बौखलाए लियाकत पवार, रहीम, और मुबारिक ने नूर मोहम्मद, को रोक कर आंख में मिर्ची डालकर बीच सड़क में धारदार हथियारों से उस पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया। इसी हमले में नूर मोहम्मद की टांगे तोड़ दी गई।
नूर मोहम्मद ने बताया लोगों के बीच बचाव से आज मेरी जान बच गई। इस घटना के बाद से अपराधी लियाकत पवार, रहीम, मुबारिक, और अन्य लोग फरार हो गए। वही खत्री समाज के लोगों ने कहाँ कि लियाकत पवार, रहीम, मुबारिक और अन्य लोग इससे पहले भी खत्री समाज के सचिव नूर मोहम्मद को जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं ।
वही खत्री समाज के 200 से 400 लोगों ने मोघट थाने पहुंचकर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की पुलिस से मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं