Breaking News

दिव्यांग दिवस पर बांटी लेखन सामग्री, दिव्यांग छात्र छात्राओ का किया उत्साहवर्धन



नरसिंहपुर/गाडरवारा:- 04 दिसम्बर 2020 (सचिन जोशी)- गुरुवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने अभिनव पहल करते हुए संस्था के दिव्यांग बच्चों को लेखन सामग्री एवं टॉफियां वितरित की।


      इस अवसर पर दिव्यांग छात्र अरुण केवट के घर जाकर लेखन सामग्री देते हुए मधुसूदन पटैल ने बताया की शिक्षक होने के नाते हमारा फर्ज बनता है की हम दिव्यांग छात्र छात्राओ का समय समय पर उत्साहवर्धन करते रहें।

    दिव्यांग बच्चे भी अन्य बच्चों की तरह मन लगाकर पढ़ाई करें यही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर संस्था के छात्र शिवम केवट सहित दिव्यांग बच्चों के परिजन भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं