Breaking News

जमीन विवाद के चलते सौतेले भाई ने मां के साथ मिलकर की अपने भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार


रायसेन/उदयपुरा:- 20 दिसम्बर 2020 (डालचंद् लोधी)- सौतेले भाई द्वारा अपनी मां के साथ मिलकर अपने भाई की कुल्हाड़ी मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपने सौतेले भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, वहीं दूसरे भाई को भी कुल्हाड़ी मार कर घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया गया।

राय सेन जिले के देवरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम इटुआ में एक भाई ने अपने भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार जमीन के बटवारे को लेकर दो सौतेले भाइयों में विवाद चल रहा था, जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई की जमीनी विवाद के चलते जान ले ली।

मृतक चंद्रहास उम्र 28 साल अपने खेत पर काम कर रहा था, उसी समय उसका सौतेला भाई दीपक उम्र 24 साल अपनी मां लीलाबती के साथ वहां पहुंचा, और बादविवाद के बीच दोनो ने मिलकर चंद्रहास की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।

वहीं मृतक के छोटे भाई छोटू उर्फ रोहित को भी कुल्हाड़ी मार कर घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया।

देवरी पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया हैं, वहीं उसकी मां लीलाबती की तलाश जारी है।

मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया हैं, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

10 टिप्‍पणियां:

  1. The Stock Analyzer is a best stock analysis tool used to help in an investor's analysis of certain stocks.

    जवाब देंहटाएं
  2. Fast Trading on NSE BSE Indian Share Market Investing now trading is at your click with all the trending news and latest updates related to stock market.
    Stock market trading apps in India

    जवाब देंहटाएं
  3. Algo trading is the new popular trading mechanism in the Indian stock market for Algo trading profits.

    जवाब देंहटाएं
  4. Thanks for the suggestion of Find best Stock broker company in India.
    Find best Stock broker company in Indore, India.

    जवाब देंहटाएं
  5. Watch currency market live news on Indira securities website. Get live foreign exchange rates, forex News, foreign currency rates etc.

    जवाब देंहटाएं