Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त नहीं मिलने से अधूरे पड़े निर्माण, खुले आसमान के नीचे जीने मजबूर हितग्राही


नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:- 20 दिसम्बर 2020 (सचिन जोशी)-
प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त ना मिलने से निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए है, प्रधानमंत्री आवास योजना सम्पूर्ण भारत में लागू है, लेकिन कई स्थानों पर हितग्राहियों को पूरी किस्त ना मिलने से उनके आवास आधे अधूरे पड़े हुए हैं।

नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा में बहुत से हितग्राहियों के मकान आवास योजना की किस्त नहीं मिलने से अधूरे पड़े हुए हैं। यहां के निवासी चिलचिलाती धूप तो कभी बारिश कभी कड़कड़ाती ठंड में पन्नी से बनी झोपड़ियों के नीचे गुजारा करने को मजबूर है।

प्रधानमंत्री योजना जब से लागू हुई है, तब से लेकर आज तक सांईखेडा नगर में प्रधान मंत्री योजना के बहुतेरे हितग्राहियों को पूरी क़िस्त नहीं मिली है, किसी को एक किस्त मिली है तो किसी को दो किस्त मिली है, जिससे उनके आवास निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं।

हितग्राही नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन नगर परिषद द्वारा बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं आई है, जिससे उनके खाते में राशि नहीं डाली गई है।

विगत वर्ष प्रधानमंत्री योजना में भारी गड़बड़ घोटाला नगर परिषद द्वारा किया गया था, जिसका परिणाम यह है कि लोग आज अपने आधे अधूरे आवास में पन्नी डालकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कुछ हितग्राही तो अपने कच्चे मकानों को तोड़ कर किराए के मकानों में रहने को मजबूर है। गरीब अपना परिवार चालाये या मकान का किराया दे, यही उहापोह की स्थिति बनी हुई है। शासन को ऐसे गरीब परिवार के लोगों की भी किस्त जल्द डालनी चाहिए।

पात्र हितग्राहियों की शासन प्रशासन से मांग है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की संचित जांच कर पात्र हितग्राहियों के खाते में आवास योजना की किस्त डाली जाए जिससे गरीब अपने आवास का पूर्ण रूप से निर्माण करा सकें।

इनका कहना है:-

सीएमओ जयप्रकाश रजक नगर परिषद साईंखेड़ा- इनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अभी हमें प्राप्त नहीं हुई है, शासन प्रशासन से हमने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की मांग की है, जैसे ही राशि आती है हम हितग्राहियों के खाते में राशि डाल देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं