Breaking News

बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा सड़कों पर बहता पानी, ग्रामपंचायत नयाखेड़ा बनी मूकदर्शक


रायसेन/उदयपुरा:- 12 दिसम्बर 2020 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा के निवासी कीचड़ भरे रास्तों के बीच जीने को मजबूर है।

ग्रामपंचायत द्वारा ग्राम की मुख्य सड़कों के किनारे या तो नालियां बनाई ही नहीं गयी, या सफाई के अभाव में कचड़े से भर चुकी हैं, जिसकी और ग्रामपंचायत के नुमाइंदों की नजर ही नहीं पड़ती।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम मैं साफ सफाई के लिये सरकार द्वारा भरपूर राशि दी जाती है, लेकिन सफाई सिर्फ कागजी दस्तावेजों तक ही सीमित रह जाती है।

स्वच्छता के नाम पर ग्राम में कितना विकास हुआ, इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है।

ग्राम की अधिकतर सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिनमें से निकलने वाले वाहन आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है।

ग्राम के मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले चढ़ाव से गुजरने वाले ट्रेक्टर ट्राली कीचड़ के कारण चढ़ाई चढ़ नहीं पाते और पीछे की और फिसल जाते है, जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता है।

कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक भी आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है, ट्रेक्टर चालक नारायण लोधी कहते है कि भरी हुई ट्राली लेकर जब घाटी पर से गुजरते है तो कीचड़ के कारण ट्रेक्टर चढ़ नहीं पाता और पीछे की और फिसल जाता है, जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

घाटी पर बने मकान मालिक रामचरण लोधी ने बताया कि अब तक तीन बार ट्राली मकान की दीवार से टकरा चुकी है, जिससे मकान गिरने की कगार पर आ गया है।

ग्राम वासियों का कहना है कि ग्रामपंचायत को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

सड़कों के किनारे जहां नालियां नहीं बनी वहां ग्रामपंचायत को नालियां बनवाना चाहिए, और जो नालियां बनी है उनकी सफाई करवाना चाहिए, ताकि पानी की निकासी नालियों में से ही हो, और पानी सड़कों पर ना बहे।

कोई टिप्पणी नहीं