Breaking News

मध्यप्रदेश राज्य शिक्षक संघ के शिक्षकों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन


नरसिंहपुर/गाडरवारा:- 14 दिसम्बर 2020 (सचिन जोशी)-
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का देर शाम गाडरवारा नगर में आगमन हुआ।

      केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को राज्य शिक्षक संघ के शिक्षको ने पुरानी पेंशन बहाली सहित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको को समयमान वेतनमान दिए जाने , नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिए जाने , अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के जल्द निराकरण एवं 7 वे वेतनमान के एरियर की मांग को लेकर अलग अलग ज्ञापन सोंपे। ज्ञापन सौंपते समय शिक्षको ने श्री कुलस्ते को बताया की 2004 के  बाद शासकीय सेवा में आये लोकसेवकों को पुरानी पेंशन की जगह अंशदाई पेंशन मिल रही है जो सेवानिवृति के बाद बहुत ही कम मिलती है जिसके चलते बढ़ापे में परिवार का भरण पोषण मुश्किल है।


     इस अवसर पर श्री कुलस्ते ने शिक्षको को भरोसा दिलाया की वह इस विषय पर चर्चा करेंगे, एवं ज्ञापन में शामिल मांगो के जल्द पूर्ति के प्रयास किये जायेंगे।

     इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेन्द्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, दौलत पटैल, सतीश नाईक, चन्द्रकांत विश्वकर्मा, मनमोहन शर्मा, मंजुला शर्मा, संयोगिता शिवहरे, कमलेश गुप्ता, मधुसूदन पटैल, संजय अवस्थी, हरभजन राठौर, बलदेव खंगार, सुमित यादव, राजेन्द्र गुप्ता, रामफल चौधरी, बंशीलाल अहिरवार, कमलेश पटैल, गोपाल कौरव, राजकुमार ठाकुर, कमलेश मेहरा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं