साईंखेड़ा- मतदाता जागरूकता हेतु ईवीएम मशीन का किया गया प्रदर्शन, युवाओं को दी जानकारी
नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:-25 दिसम्बर 2020 (सचिन जोशी)- मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से साईंखेड़ा में ईवीएम मशीन का किया गया प्रदर्शन।
साईंखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुआर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत ग्राम पंचायत मुआर मैं नव मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एबीएम मशीन का प्रदर्शन ग्राम पंचायत भवन मुआर के प्रांगण में किया गया।
जिसमें ग्राम के सभी महिला पुरुषों ने ईवीएम मशीन से संबंधित जानकारी ली, और वोटिंग प्रक्रिया को समझा। इस मौके पर सेक्टर क्रमांक 1 के दल प्रभारी देवेंद्र बसेड़िया, भानु प्रताप राजपूत, सुनील श्रीवास, बसंत दुबे, द्वारा ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर उपस्थित ग्राम के सरपंच राजा बाई रामस्वरूप शर्मा सचिव राजेश्वर शर्मा रोजगार सहायक मुकेश चतुर्वेदी के द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया, जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का स्टाफ भी उपस्थित रहा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता एवं ग्राम के ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं