नरसिंहपुर स्थित "नरसिंह मंदिर" में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को
नरसिंहपुर:- 25 दिसम्बर 2020 (आशीष दुबे)- स्वर्गीय पुष्पा देवी दुबे एवं कुसुम बाई नेमा की स्मृति में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन 27 दिसम्बर दिन रविवार को नरसिंहपुर स्थित नरसिंह मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किये जायेंगे।
देव जी नेत्रालय जबलपुर के संस्थापक डॉ. पवन स्थापक एवं उनके सहयोगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन शिविर में निःशुल्क किये जायेंगे।
एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन बजंरग वार्ड के पार्षद अस्सु नेमा के सौजन्य से किया जाएगा। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में जबलपुर के देव जी नेत्रालय अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंख के रोगों का इलाज व लेंस वाला ऑपरेशन (आई0 ओ0 एल0) निशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक पार्षद अस्सु नेमा ने जानकारी देते हुए कहा कि आँखों से सम्बंधित रोगी इच्छुक व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इक्छुक आंखों के मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड व उसकी एक फोटो प्रति के साथ सुबह 9 बजे तक शिविर स्थल तक पहुंचना होगा, जिन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी जाएगी उन्हें मुफ्त में वाहन द्वारा जबलपुर के तिलवारा स्थित देवजी नेत्रालय अस्पताल मुख्य शाखा ले जाया जाएगा। और मरीजों के ऑपरेशन के बाद उन्हें उनके नगर व गांव तक छोड़ा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं