संदिग्ध हालात में मिली युवक की लाश, कैसे हुई मौत देवरी पुलिस कर रही जांच
रायसेन/उदयपुरा:- 26 दिसम्बर 2020 (डालचंद लोधी)- बड़ी खबर आ रही है रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत नयाखेड़ा से जहां ग्राम मैं एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
खेत मे संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उदयपुरा तहसील की ग्राम पंचायत भड़ौन का निवासी है मृतक। 2 दिन पहले घर से खेत जाने कहकर निकला था मृतक।
मृतक पप्पू लोधी पिता हल्का लोधी ग्राम भड़ौन का निवासी है, जिसकी लाश नयाखेड़ा के पास उसके फूफा के खेत पर मिली है, जिसकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
मृतक दूसरे गांव फूफा के खेत पर क्या करने गया था, उसके साथ रात में क्या हुआ उसकी मौत कैसे हुई ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मृतक घर से कहकर निकला था कि खेत जा रहा हूँ, फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक उसे दूसरे गांव फूफा के खेत पर जाना पड़ा, यह सब जांच का विषय है।
मृतक के बड़े भाई रवि लोधी ने बताया कि वह घर से खेत देखने का कह कर गया था, इसके बाद हमने कई बार फोन लगाया लेकिन उसका फोन बंद बता रहा था।
मृतक के फूफा का कहना है कि रात लगभग नो से दस बजे के बीच जब में खेत पर पहुँचा, तो मैंने देखा मृतक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था, उसके बाद मैंने ग्राम चौकीदार पप्पू मेहरा एवं सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना लाल लोधी को इसकी जानकारी दी, और ग्राम चौकीदार के साथ देवरी थाने पहुंचकर जानकारी दर्ज कराई।
देवरी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, युवक की मौत किस वजह से हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं