उदयपुरा के नयाखेड़ा में आयोजित मढ़ई मेला में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं बच्चों ने की जमकर खरीदारी
रायसेन/उदयपुरा:- 18 नवम्बर2020 (डालचंद लोधी)- दीपावली पर्व की समाप्ति के बाद मड़ई मेलों का दौर प्रारंभ हो जाता है, जो लगभग एक माह तक चलता रहता है।
इन मड़ई मेलों में मुख्य आकर्षण का केंद्र ढालों के साथ ग्वालों का नृत्य, और मड़ई में लगने वाला बाजार होता है।
मड़ई मेले में लगने वाली दुकानों में महिलाओं के साज श्रृंगार की दुकानें मुख्य आकर्षण का केन्द्र होती है।
जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा में सैकड़ों बर्षों से मड़ई मेला का आयोजन होता चला आ रहा है।
दीपावली के बाद तीज के दिन नया खेड़ा में मड़ई मेला प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है,जिसमें नयाखेड़ा ही नहीं आस पास के कई गांव के लोग मड़ई का आनंद लेने आते है।
मड़ई मेले की व्यवस्था ग्रामपंचायत द्वारा की जाती है, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सचिव अशोक रघु ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के तीसरे दिन यह मड़ई मेला ग्राम में आयोजित होता है, जिसमें पंचायत द्वारा साफ-सफाई से लेकर दुकानों को व्यवस्थित लगवाने तक कि पूरी जिम्मेदारी पंचायत की होती है।
ब्रजेश रघुवंशी कहते हैं कि जब से हमने होश सम्हाला है, तब से हम मड़ई का आयोजन देखते आ रहे हैं।
नया खेड़ा में राम जानकी मंदिर प्रांगण में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ मड़ाई मेला का शुभारंभ हुआ, शाम होते ही राम जानकी मंदिर प्रांगण में भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई, मोर पंख से बनी सुंदर ढालो के साथ नृत्य करते हुए ग्राम की गलियों से जुलूस निकाला गया।
मड़ई में महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी की, और मड़ई का आनंद उठाया।
कृष्ण कुमार लोधी ने बताया कि हमने मेले से सिंघाड़े, फुलकी, मूंगफली आदि खरीदे हमें बहुत मजा आया।
यह उत्सव साल में एक बार आता है,जिसमें आसपास के गांवों के दुकानदार दुकानें लेकर पहुँचते है। जिसमें टिमरावन, रामपुरा, रिछावर, आदि के दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगायी ।
कोई टिप्पणी नहीं