Breaking News

होशंगाबाद - गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व गरिमा पूर्वक मनाया गया, प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने किया ध्वजारोहण

होशंगाबाद/26,जनवरी,2020/ - (अजय सिंह राजपूत) - जिला मुख्यालय में पुलिस परेड ग्राउंड में आज गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश वासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री जी ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के किसानो का विकास है। सरकार अपने वचनो को पूरा करने तत्पर है। इसकी शुरूआत जय किसान ऋण माफी योजना से की गई है।  पिछले एक साल में हमने 365 वचनो को पूरा किया है।

 गांधी जी की भावना अनुरूप विजन टू डिलीवरी रोड मैप 2020-25 बनाया है। रोड मैप में गरीबो और वंचितो की जरूरतो के मुताबिक विकास की प्राथमिकताएं शामिल की गई है। इस रोड मैप पर अमल कर वर्ष 2025 तक मध्यप्रदेश को देश के सर्वक्षेष्ठ प्रदेशो में एक बनाना  सरकार का लक्ष्य है।
          मुख्य अतिथि शर्मा ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोडे। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल में विशेष सशस्त्र बल 17वीं वाहनी, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना होमगार्ड, विभिन्न स्कूलो के सीनियर डिवीजन एनसीसी बायज एवं सीनियर डिवीजन एनसीसी गल्र्स, शासकीय हायर सेकेण्ड्री गल्र्स स्कूल, सेमेरिटन्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल जुमेराती, शांति निकेतन हायर सेकेण्ड्री स्कूल, प्रेरणा हायर सेकेण्ड्री स्कूल, एक्सलेंट हायर सेंकेण्ड्री स्कूल नेवल एवं आर्मीशासकीय एसएनजी हायर सकेण्ड्री स्कूल आर्मी, प्रेरणा हायर सेकेण्ड्री स्कूल रेडक्रास, शौर्य दल के प्लाटूनो ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि शर्मा ने स्वतंत्रा संग्राम सेनानियो को शाल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया।
देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति :- सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अंतर्गत मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतिया दी गई। सेमेरिटन्सा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल होशंगाबाद ने जीते है चल गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद ने ए वतन वतन मेरे गीत पर मनमोहक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। संकल्प विशेष विद्यालय होशंगाबाद के दिव्यांग छात्रो ने सलाम इंडिया गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दे देश भक्ति की छटा बिखेरी। इस दल का नेतृत्व सुमित सराठे ने किया। शासकीय कन्या परिसर विद्यालय  होशंगाबाद की छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड गीत पर मनभावन प्रस्तुतियाँ दी। इसके पश्चात सर्वाइट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल होशंगाबाद ने चमक चमक चमक चमके है गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। सेंट पाल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल होशंगाबाद ने कर्ज अपनी जमी का गीत पर देश भक्ति से ओतप्रोत शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इनमें प्रथम स्थान पर सर्वाइट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल होशंगाबाद, सेंट पाल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल होशंगाबाद एवं संकल्प विशेष विद्यालय होशंगाबाद क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
विभिन्न विभागो ने किया खूबसूरत झांकियो का प्रदर्शन :- पुलिस परेड ग्राउण्ड में विभिन्न विभागो ने अपने विभाग की योजनाओ व विकास से संबंधित झांकियो का प्रदर्शन किया। नगर पालिका परिषद होशंगाबाद ने स्वच्छ भारत स्वच्छ मध्यप्रदेश एवं स्वच्छ होशंगाबाद थीम पर, शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनहित / लोक कल्याणकारी बहु उद्देशीय कार्य पर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओं एवं बेटी पढ़ाओं/ चाईल्ड लाईन एवं लाडो अभियान थीम पर, आदिवासी विभाग ने मध्यप्रदेश ट्रायवल अफेयर आटोमेशन सिस्टम द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्राप्त सुविधाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया। जिला पंचायत होशंगाबाद ने प्रोजेक्ट गौशाला थीम पर, कृषि विभाग ने कृषि ज्ञान केन्द्र, कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित महिला कृषको के सम्मान प्रदर्शन एवं सूचना तंत्र प्रदर्शन पर, लोक सेवा केन्द्र एवं ई गर्वनेंस होशंगाबाद ने लोक सेवा गारंटी एक्ट एवं लोक सेवा केन्द्र के सफल क्रियान्वयन की थीम पर, रेशम कार्यालय होशंगाबाद ने मिट्टी से रेशम पर, उद्यानिकी विभागी ने व्यवसायिक फूलो की खेती, सामाजिक न्याय विभाग ने नि:शक्त शिक्षा, कन्या विवाह, दिव्यांगजन अधिकार एवं यूआईडी पर, स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत निरामयम योजना एवं निरोगी काया अभियान थीम पर, खाद्य विभाग ने पीडीएस प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न वितरण थीम पर, पीएचई विभाग ने नलजल प्रदाय योजना का लाईव मॉडल एवं रूफ रेन वाटर हारवेÏस्टग थीम पर
 आधारित झांकियो का प्रदर्शन किया।  इनमें कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, लोक सेवा केन्द्र एवं ई गर्वनंस को द्वितीय एवं पीएचई विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
     मुख्य समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा, जनप्रतिनिधि कपिल फौजदार, नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, आईजी आशुतोष राय, डीआईजी रामाश्रय चौबे, कलेक्टर धनंजय सिंहपुलिस अधीक्षक एम एल छारी, सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जैसवाल व श्रीमती छाया रबूदा ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं