Breaking News

मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की गई है सभी तैयारियां- कलेक्टर रायसेन

 राजनैतिक प्रतिनिधियों तथा अभ्यर्थियों की दी गई मतगणना की प्रक्रिया और आयोग के निर्देशों की जानकारी


न्यूज़ एक्सप्रेस 18/ रायसेन:-
सॉची विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 10 नवम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी उम्मीदवारों को देने तथा मतगणना एजेन्टों की नियुक्ति संबंधी विचार विमर्श के संबंध में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
    बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना एजेन्टों की नियुक्ति, उनके परिचय पत्र, प्रवेश एवं बैठक व्यवस्था, मतगणना हॉल में अनुशासन बनाए रखने तथा मतगणना हॉल के भीतर विधि अनुरूप गोपनीयता बनाए रखने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतों की गणना डाक मतपत्रों के साथ ही प्रारंभ होगी। बैठक में एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे सहित अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इन्हें नहीं बनाया जाएगा गणना एजेंट

    कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार केन्द्र या राज्य शासन के मंत्री, सांसद, विधानमण्डल एवं विधान परिषदों के सदस्य, शहरी स्थानीय निकायों का मुखिया, प्रमुख/नगर निगम एवं नगर पालिका के अध्यक्ष/महापौर, जिला स्तरीय जिला परिषद/ब्लॉक स्तरीय पंचायत समिति का अध्यक्ष, राष्ट्रीय/राज्य/जिला सहकारी संस्थाओं के चुने हुए अध्यक्ष, केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अध्यक्ष, सरकारी निकायों के अध्यक्ष, लोक अभियोजक/अपर लोक अभियोजक, कोई भी शासकीय सेवक तथा सुरक्षा कव्हर प्राप्त कोई भी व्यक्ति अभ्यर्थी का गणना एजेंट नहीं बन सकेंगे। अभ्यर्थियों के सुरक्षा कर्मी तथा उनके अभिकर्ताओं मतगणना हॉल में प्रवेश की अुनमति नही होगी ।

गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण 08 नवम्बर को

    बैठक में जानकारी दी गई कि गणना अभिकर्ता का प्रशिक्षण 08 नवम्बर को सायं 04 बजे वन परिसर सागर रोड रायसेन में आयोजित किया जाएगा। सभी गणना अभिकर्ता के दो कलर फोटो, गणना अभिकर्ता की नियुक्ति प्रारूप-18 में 07 नवम्बर को शाम 05 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। मतगणना स्थल पर परिचय पत्र धारण करने वाले गणना अभिकर्ता को ही प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। गणना अभिकर्ता को आवंटित टेबल को छोड़कर अन्यत्र भ्रमण करना प्रतिबंधित होगा। बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों से मतगणना के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया।

मतगणना स्थल पर प्रतिबंधित रहेगी यह सामग्री

    मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं धूम्रपान का उपयोग वर्जित रहेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट एवं मतगणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवक गणना स्थल पर मोबाइल, केलकुलेटर, खाने-पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को धूम्रपान तथा तम्बाकू संबंधी वस्तुएं साथ ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मीडियाकर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी।

गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था

    बैठक में मतगणना टेबल पर बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना टेबल पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल के गणन अभिकर्ता (मतपत्र में उल्लेखित क्रम), अन्य राज्यो के मान्यता प्राप्त राज्य दलों के गणन अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राज्य दलों के गणन अभिकर्ता, पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के गणन अभिकर्ता तथा निर्दलीय अभ्यर्थियों के गणन अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना के प्रत्येक चरण की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। मतगणना कक्ष में गोपनीयता बनाये रखने की लिखित घोषणा कर आरओ को उपलब्ध कराई जाएगी ।

प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

    बैठक में जानकारी दी गई कि मतगणना कर्मियों का तृतीय रेण्डमाईजेशन प्रातः 05 बजे आर्ब्जबर की उपस्थिति में आरओ द्वारा किया जाएगा। प्रातः 06 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा तथा प्रातः 08 बजे मतगणना प्रारंभ होगी। ईटीपीबीएस की मतगणना एवं डाकमत पत्रो की गणना सर्वप्रथम प्रांरभ की जाएगी। मतगणना प्रारंभ होने के निर्धारित समय से पहले प्राप्त हुए डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी। आधे घण्टे पश्चात कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना की दिनांक से एक दिन पूर्व डाकमत पत्र का लेखा-जोखा आर्ब्जबर को रिटर्निंग ऑफीसर के द्वारा प्रदान किया जाएगा। मतगणना दिवस को मतगणना प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय तक प्राप्त डाकमत पत्रो के संबध में आर्ब्जबर को सूचना दी जाएगी। एक टेबल पर 500 डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि कुल 1709 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। 

 गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर होंगे तीन शासकीय सेवक

    बैठक में जानकारी दी गई कि प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, अतिरिक्त गणना सहायक (माईक्रो आर्ब्जबर) के द्वारा गणना कार्य किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि मतगणना के लिए कुल तीन कक्ष आरक्षित किए गए हैं। मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में कुल 21 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा चार कर्मचारी रिजर्व में रखे गए हैं। मतगणना सहायक के रूप में 21 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई तथा चार कर्मचारी रिजर्व में रखे गए हैं। इसी प्रकार 21 माईक्रो पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है तथा चार कर्मचारी रिजर्व में रखे गए हैं। इनके अतरिक्त 21 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा चार कर्मचारी रिजर्व में रखे गए हैं।  
    बैठक में जानकारी दी गई कि मतगणना हॉल में मतगणना कर्मी, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवक,  अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणन अभिकर्ता को ही प्रवेश की अनुमति होगी। बैठक में जानकारी दी गई कि मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर के घेरे में वाहन की अनुमति नही है। मतगणना अभिकर्ताओ के वाहनों की पार्किंग दशहरा मैदान में तथा मतगणना कर्मियों के वाहनों की पार्किंग वाहन पार्किंग स्थल में की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं