Breaking News

नरसिंहपुर जिले में 5 नवम्बर तक कोविड- 19 के 45 हजार 608 सेंपल लिए- 40 हजार 948 सेंपल निगेटिव


न्यूज़ एक्सप्रेस18 / नरसिंहपुर:- जिले में 5 नवम्बर तक कोविड- 19 के कुल 45 हजार 608 सेम्पल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 3023 सेंपल पॉजीटिव, 40 हजार 948 नेगेटिव व 889 रिजेक्ट और 740 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

   इस तरह जिले में 3060 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 2991 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 27 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 42 एक्टिव केस हैं।

कोई टिप्पणी नहीं