ग्वालियर के विज्ञान संकाय टॉपर्स को मिला “श्री पी.एम. गुप्ता स्मृति सम्मान”
ग्वालियर - ( अजय सिंह राजपूत) - महाराज बाड़ा स्थित शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में गुरुवार को “श्री पी.एम. गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह 2025” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर जिले के विज्ञान संकाय के एमपी बोर्ड टॉपर्स को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मणिमाला और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री हरिओम चतुर्वेदी एवं विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार रहे, जबकि अध्यक्षता श्रीमती पवित्रा गुप्ता ने की।
सम्मान प्राप्त करने वालों में रितिक गुप्ता (481/500), गौरी पाल (480/500), राज कौतु (477/500) और अक्षत श्रीवास्तव (400/500) शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय प्रबंधक श्री विवेक कुमार सोनी ने किया और आभार डॉ. जी.डी. अग्रवाल ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं