Breaking News

होशंगाबाद - हाथरस में हुई हैवानियत के विरोध में निकला कैंडल मार्च

 


होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद) -  भारतीय मुस्लिम मूल निवासी सेवा संगठन के बैनर तले मुस्लिम समाज एवं अन्य समाजों द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में बालिका के साथ हुई हैवानियत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जो हैवानियत के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी देने की मांग करते हुए, नारे लगा रहे थे । 

सातरस्ते से शुरू हुआ कैंडल मार्च बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर समाप्त हुआ । इस अवसर पर सेवा संगठन के प्रदेश प्रमुख शरीफ राइन ने मनीषा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की जब तक भारत के मूलनिवासी संगठित होकर आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक ऐसी घटनाएं घटित होती रहेंगी । 

 इसके विरुद्ध सभी को संगठित होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है । कैंडल मार्च में जांगड़ समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष पीसी चौधरी, सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री कमल चौधरी, पिछड़ा वर्ग से राजेश राठौर, संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के देवीलाल वाल्मीकि सहित कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपने उद्गार व्यक्त किए और श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं