Breaking News

उदयपुरा ग्रामीणों ने किया शासकीय सड़क पर कब्जा, आरआई एवं पटवारी ने सीमांकन कर खुलवाया


रायसेन/उदयपुरा:- 11 अक्टूबर 2020 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत की देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाली, ग्राम पंचायत नया खेड़ा में, ग्रामीणों द्वारा शासकीय सड़क पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है।

ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने के कारण रास्ता बंद हो गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अबैध कब्जे की शिकायत के बाद निरीक्षण करने आए पटवारी विनोद विश्वकर्मा तथा आर आई ने नक्शा अनुसार जमीन की नपाई की, और वहां खम्बा लगाकर जगह चिन्हित की।

पटवारी विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि यहां एक शासकीय रास्ता रहा जिसे लोगों ने अतिक्रमण कर बंद कर दिया, जो लगभग पिछले पंद्रह बीस बर्षों से बंद है।

आपको बता दें ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि बंद रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया जाए, जिसपर आर आई एवं पटवारी द्वारा नापजोख कर रास्ते को खुलवाने कार्यवाही की गई।

पटवारी एवं आरआई द्वारा लगभग 200 मीटर का सीमांकन कर चिन्हित किया गया, ग्राम में ऐसे कई रास्ते है जिनपर लोगों द्वारा अबैध कब्जा किया गया है, आने वाले समय में सभी को चिन्हित कर कब्जा हटाने कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए रायसेन के उदयपुरा से डालचंद लोधी की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं